जमशेदपुर : बुधवार को काफी संख्या में महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित होने पर प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि आवश्यक कागजात होते हुए भी उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है. प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर वे लोग थक चुकी है, यहां उन्हें मिलता है तो सिर्फ आश्वासन.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Fire : गोलमुरी में फुटपाथी दुकानों में लगी आग, दुकानदारों को हुआ भारी नुकसान
सभी पात्र लाभुकों को लाभ देने की मांग
दरअसल, कुछ लाभुकों को हाल ही में तीन महीने की 7500 रुपये की राशि मिली है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना था कि यदि राज्य सरकार को मंईयां सम्मान योजना चलानी है, तो सभी लाभुकों को इसका लाभ दिया जाए, अन्यथा इस योजना को बंद कर दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकार का बड़ा कदम : 224 युवाओं को मिला चौकीदार नियुक्ति पत्र, मंत्री रामदास सोरेन ने दी शुभकामनाएं
इस दौरान महिलाओं का आक्रोश साफ दिखाई दिया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि वे योजनाओं का सही तरीके से लाभ पाने के लिए बार-बार प्रयास कर रही हैं, लेकिन इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. महिलाओं ने सरकार से मांग की कि उनकी परेशानियों का समाधान शीघ्र किया जाए और सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें.