धीरज कुमार (घाटशिला से )
जमशेदपुऱ।
पिछले दिनों भारी बारिश एवं आंधी के कारण पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला के ग्रामीण इलाकों कई किसानों के खेत में लगी मक्के की फसल को क्षति पहुंची है। तेज हवा के कारण मक्के के पौधे खेत में गिर गये। शुरुआती दिनों में जब किसानों द्वारा मक्के की खेती लगाई गई थी। उस वक्त किसानों को उम्मीद थी कि इस वर्ष मक्के की खेती से दुगनी आमदनी होगी। लेकिन अचानक हुए आंधी बारिश से इन लोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। किसानों के द्रारा कर्ज लेकर की गई मक्के की फसल लगभग आधा बर्बाद हो चुकी है। वही इस कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआं है ।
वही इन किसानोंं ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि इन लोगों ने जो पैसा इन्वेस्ट किया था उसका आधा भी इन लोगों को रिकवरी हो जाए तो यह लोग राहत की सांस ले सकेंगे। हालांकि इस वर्ष ग्रामीण इलाकों मे मक्के की अच्छी खासी खेती हुई थी। सही रूप से अगर मकई का पैदावार होती तो इन लोगों की आमदनी वाकई दुगनी हो जाती थी।