जमशेदपुर।
जुगसलाई स्थित खरकाई नदी ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना रविवार दोपहर करीब 1 बजे की है. मालगाड़ी के गार्ड ने टाटानगर स्टेशन पर अप लाइन में शव की सूचना दी थी. इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की. रेल पुलिस द्वारा शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और थाना में यूडी का केस दर्ज किया गया है. रेल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है, लेकिन शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.