जमशेदपुर : कोवाली पुलिस ने चोरी की बाइक मोडिफाई कर बेचने वाले बड़ा आमदा निवासी शेखर मंडल को 10 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. मामले में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने और दो बाइक कैरासाई गांव से भी बरामद किया है. घटना का खुलासा ग्रामीण एसपी ऋशभ गर्ग की ओर से गुरुवार को पुलिस ऑफिस में किया गया.
पुलिस का कहना शेखर मंडल चोरी की बाइक को अपने घर में ही छिपाकर रखता था. चोरी की बाइक उसे कोई और पहुंचाता था, लेकिन वह उसे मोडिफाई कर नया लूक देता था. इस क्रम में नंबर प्लेट भी बदल देता था. उससे जो रुपये मिलता था उसे वे आपस में बांट लेते थे.
बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
घटना में संलिप्त बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि मामले में कई और आरोपी जेल जाएंगे.
इनकी बनी थी टीम
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोवाली थानेदार धनंजय कुमार पासवान, एसआई अजंता महतो, आरक्षी 1295 रविंद्र सिंह सरदार और आरक्षी 1346 सोमवाथ बालमुचु की टीम बनाई गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.