जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कृष्णा नगर में रविवार तड़के असामाजिक तत्वों ने मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह के आवास पर जमकर उत्पात मचाया। वहीं, पास ही बने एक कांग्रेस कार्यालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने उनके कार्यालय में भी तोड़-फोड़ की और पथराव कर दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी साफ नजर आ रहे है। बताया जा रहा है, कि किसी सत्यनारायण गौड़ नामक अपराधी ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। सत्यनारायण पूर्व में भी ओंकार सिंह के घर पर पथराव करने के मामले में जेल जा चुका है।
घटना की जानकारी पुलिस को देते ओंकारनाथ सिंह
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस सम्बन्ध में ओंकार सिंह ने बताया कि उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों की रेकी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वे मानगो शांति समिति के सदस्य है। समिति की बैठक में वे इलाके में चल रहे अवैध कारोबारियों के खिलाफ आवाज उठाते रहते है, ऐसे में अपराधी बदले की भावना से उनके घर पर हमला कर उन्हें डराने का प्रयास करते हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।
कांग्रेस कार्यालय के बाहर फटा हुआ पोस्टर
उधर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में प्रखंड अध्यक्ष ने जिला प्रशासन को 12 घंटे अल्टीमेटम दिया। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि अपराधियों ने कार्यालय में लगे मंत्री बन्ना गुप्ता के पोस्टर भी फाड़ दिया हैं। फिलहाल पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है।