जमशेदपुर।
मानगो डिमना चौक पर रविवार की शाम लोगों को जाम से भारी परेशानी हुई. जाम का मुख्य कारण यह था कि एक जुलूस निकाला गया था. जुलूस में शामिल लोग भारी संख्या में थे. जुलूस के चक्कर में डिमना चौक के सभी वाहनों को करीब 20 मिनट तक रोककर रख दिया गया था. जुलूस के चौक से निकलने तक वहां पर जाम की स्थिति बन गयी थी. जुलूस के निकलते ही वाहन चालक वाहनों को पहले निकालने के चक्कर में डिमना चौक को ही चारो तरफ से जाम कर दिया. नतिजा यह हुआ कि पीछे के वाहन भी फंसे रह गये.
डिमना चौक पर देर शाम तक आवागमन सामान्य नहीं हो सका था. हालाकि सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची थी और जाम को खाली करने का काम कर रही है. इस बीच कार, बाइक व अन्य भारी वाहनों को भी जाम में फंसा हुआ देखा गया. जाम में फंसे लोग पुलिस को ही कोस रही थी. कह रही थी कि आखिर पुलिस कहां है. इसका जिम्मेवार कौन है.