जमशेदपुर : शहर के डिमना मेन रोड पर आज अग्रवाल भवन में अचानक से शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग लगने से मेन रोड पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटना की जानकारी बिजली विभाग को मिलने पर सबसे पहले बिजली काटकर मानगो को आग की चपेट में आने से बचाया गया.
काफी देर तक जल रही थी बिजली की तार
जिस बिजली खंभे पर बिजली के तार झुल रहे थे वहां पर काफी देर तक बिजली तार को जलते हुए देखा गया. इस बीच लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल भी बना हुआ था. इस बीच ही घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई. बिजली कटते ही मानगो के लोगों ने राहत की सांस ली.