जमशेदपुर
मानगो थाना पुलिस ने 2017 में हुए दंगा के मामले में इलाके के बढ़े कांग्रेस नेता आफताब सिद्दकी और उसके भाई
शकील सिद्दकी को रविवार को गिरफ्तार किया है.
दोनों से थाना में पूछताछ की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के बाद मानगो में राजनीति गर्म हो गई है.
आफताब ने गिरफ्तार होने के कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सिद्दकी ने कहा था
कि कांग्रेस के एक दिग्गज नेता की शह पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है और उनके बाद में ठीक वैसा ही हुआ.
पिछले दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी के मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा हुई थी,
जिसके बाद सिद्दकी ने बयान दिया था कि मानगो में मेयर पद पर योग्य मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव लड़ना चाहिए और
कांग्रेस को उसे ही समर्थन देना चाहिए. इसी बयान के बाद पुलिस सिद्दकी की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय हो गई थी. सिद्दकी बन्ना गुप्ता के साथ बढ़े कार्यक्रमों में रहा करते थे. अब उनकी गिरफ्तारी के बाद समीकरण उलट सकते हैं. सिद्दकी के समर्थक थाना में जुटे हुए हैं. अब देखना है कि पुलिस उनको जेल भेजती है या फिर राजनीति अपना रंग दिखाती है. मालूम हो की राजनगर और बागबेड़ा में मोबलीचिंग के मामले में दोनों का नाम आया था. तब उन्होंने तत्कालीन एसपी को पत्र देकर खुद को बेकसूर बताया था.