जमशेदपुर : शहर के मानगो जवाहर नगर रोड नंबर-15 स्थित जेकेएस कॉलोनी में रहने वाले पंकज मिश्रा के 22 वर्षीय इकलौते बेटे आर्यन मिश्रा की भुवनेश्वर के नदी में डूबने से मौत हो गई. पंकज मिश्रा के इकलौते बेटे आर्यन ने पहले बीबीए की पढ़ाई कोलकाता में पूरा किया था. उसके बाद एमबीए की पढ़ाई पढ़ने के लिए भुवनेश्वर में दाखिला कराया था. वह अपने आठ साथियों के साथ भुवनेश्वर के नदी में नहाने गया था. इस दौरान आर्यन मिश्रा के तीन अन्य साथियों की भी नदी में डूबने से मौत हो गई.
देवघर में दादा-दादी को मिली सूचना
आर्यन के दादा और दादी अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से जल भर देवघर पैदल रास्ते में चल रहे थे. देवघर पहुंचते ही उन्हें घटना की सूचना मिली. उसके बाद आनन-फानन में आर्यन के दादा-दादी मानगो के जेकेएस कॉलोनी पहुंचे. उनके घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया. महिलाओं के क्रंदन से पूरी बस्ती शोकाकुल हो गया.
भाजपा नेता समेत अन्य लोगों ने जताया शोक
सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह, भाजपा के उलीडीह मंडल के अध्यक्ष अमरिंदर पासवान, संदीप शर्मा, संजय सिंह उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया. मंगलवार की देर शाम सूचना मिलने के बाद आर्यन के रिश्तेदार भुवनेश्वर के लिए निकल गए हैं. सारी प्रक्रिया करने के बाद आर्यन का शव बुधवार की देर शाम जमशेदपुर आने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-राजनगर में हाथी ने हमला कर किसान को मार डाला