जमशेदपुर : सिदगोड़ा झरना घाट से बरामद शव मामले से पुलिस की जांच से अब धीरे-धीरे परदा उठता जा रहा है. शव गोविंदपुर के मनीष कुमार की है और वह 4 दिनों से लापता था. इसकी लिखित शिकायत भी परिवार के लोगों ने थाने पर जाकर की थी. उसका एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार के लोग अब उसी मामले से जोड़कर पूरे मामले को देख रहे हैं. उनका कहना है कि युवती के परिवार के लोग और सगे-संबंधियों ने ही मनीष की हत्या की है या करवाई है.