Ashok Kumar
जमशेदपुर : उलीडीह थाना से कुछ दूरी पर गुरुवार को हुई मनोज कुमार राय (35) की हत्या के मामले में उलीडीह पुलिस ने पत्नी सोनी देवी के बयान पर रिश्ते के ही राजू, मंगला, कृष्णा और सोनू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में कहा गया है कि पुस्तैनी मकान को लेकर कई सालों से आरोपियों के साथ विवाद चल रहा था. 30 अप्रैल को आरोपियों को जान से मार देने की धमकी भी दी थी. वहीं मामले में परिवार के लोगों ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पति से हुई थी मोबाइल पर बात
सोनी देवी ने बताया कि गुरुवार की रात जब पति की मोबाइल पर फोन किया था तब उसने कहा था कि रामू, मंगला, सोनू और कृष्णा लाठी, डंडा और रॉड लेकर उसका पीछे कर रहा है. वह अंधेरे में छिपकर बैठा है. हो सकता है आरोपी मेरी हत्या कर दे.
30 अप्रैल को दी थी रास्ते से हटाने की धमकी
सोनी देवी का कहना है कि सभी आरोपियों के साथ 30 अप्रैल को विवाद हुआ था और कहा था कि मौका मिलते ही रास्ते से हटा देंगे. इसके बाद से ही पति डरे हुये थे. डर के कारण ही सोनी देवी 2 मई से ही हरहरगुट्टू स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर जाकर रह रही थी. घटना की रात भी सोनी देवी हरहरगुट्टू में ही थी.
रामनवमी के दिन भी हुआ था झगड़ा
परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपियों ने रामनवमी के दिन भी मनोज कुमार राय के साथ झगड़ा किया था और मारपीट भी की थी. सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कहा था कि मकान में हिस्सा नहीं देने पर तुम्हें जान से मार देंगे.
पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में रखा
इधर मनोज के रिश्तेदार बागबेड़ा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव ने बताया कि जबतक मनोज के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तबतक मनोज के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा. जरूरत पड़ी को शव को सड़क पर रखकर भी आंदोलन किया जा सकता है. पुलिस तत्काल आरोपियों के घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजे.
इसे भी पढ़ें : … और अचानक सिर चकराने के बाद ट्रेन के नीचे आ गया जवान, देखिये (VIDEO)