जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे की ओर से डेवलपमेंट का कार्य कराए जाने को लेकर 29 जून को इस रेलखंड की कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटा-हटिया-टाटा (18601/18602) एक्सप्रेस ट्रेन को 29 जून को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से 29 जून को झाड़ग्राम-पुरूलिया-झाड़ग्राम (08698/08697) मेमू स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. टाटा-बड़काकाना-टाटा (08151/08152) पैसेंजर ट्रेन को 29 जून को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से टाटा-गुवा-टाटा (08133-08134) मेमू स्पेशल ट्रेन को 29 जून को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेट
शार्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों में धनबाद-टाटा-धनबाद (13301/13302) एक्सप्रेस ट्रेन को 29 जून को शार्ट टर्मिनेट करते हुए आद्रा स्टेशन तक ही चलाई जाएगी. आसनसोल-टाटा-आसनसोल (08173/08174) मेमू स्पेशल ट्रेन 29 जून को पुरुलिया स्टेशन तक ही चलेगी. यहीं से ट्रेन को वापस गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा.