जमशेदपुर : राष्ट्रीय सनातन संगठन और जमशेदपुर रेड पाव्स रेस्क्यू फाउंडेशन की ओर से 12 जनवरी को मैराथन दौड़ “मैराथन फॉर सनातन” का आयोजन किया जाएगा. इस दौड़ का उद्देश्य लोगों में सनातन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है.
5 किमी. दौड़ में तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार
मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर की होगी. इसके अंतर्गत टी शर्ट, रिफ्रेशमेंट पैक, प्रमाण पत्र, सरप्राइज रीवार्ड्स और तीन विजेताओं को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी. सुबह 6 बजे जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप डायमंड पार्क से ध्वजारोहन के साथ इसकी शुरुआत होगी. पांच किलोमीटर के पश्चात पुनः डायमंड पार्क पर पहुंचकर समाप्त होगी. इस मैराथन फॉर सनातन दौड़ में भाग लेने के लिए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भाग लेने की अपील आयोजन समिति ने की है. यह जानकारी आयोजन समिति के अनंत दुबे ने दी.