जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने मरीन ड्राइव में मंगलवार को वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच अभियान के दौरान एमवी एक्ट का उल्लंघन, परमिट व टैक्स फेल पाये जाने पर 5 भारी वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान जप्त वाहनों के संचालक के ऊपर लगभग 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। सभी जप्त वाहन सोनारी और साक्ची थाना में रखे गए हैं।
वाहन जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने वाहन चालकों को अवैध रूप से सड़क किनारे वाहन पार्किंग नहीं करने को लेकर सख्त हिदायत दी गयी। उन्होने कहा कि सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ऐसे में वाहन मालिक/ चालक जनसुरक्षा के मद्देनजर नियमों का पालन करते हुए चिन्हित पार्किंग स्थल में ही वाहनों की पार्किंग करें अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार का जांच अभियान चलता रहेगा।