जमशेदपुर :आदिवासी दिवस पर आदिवासी एकता मंच की ओर से शुक्रवार को बाइक रैली निकाली गई. रैली को श्रीघूटू से डिमना होते हुए साकची तक घुमाकर लोगों को संदेश देने का काम किया गया. बाइक रैली की शुरुआत झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन ने फूलो-झानो के नाम से किए गए पत्थलगड़ी पर माल्यार्पण कर किया.
चंपाई ने की फूलो-झानो की आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा
सबसे पहले चंपाई सोरेन ने पत्थलगड़ी पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि श्रीघूटू जो कि पलाशबनी क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे से सटा हुआ है. इस क्षेत्र में पुरुष क्रांतिविरों की मूर्ति है. लेकिन झारखंडी समाज में अपने हक और अधिकारों के संघर्ष में कई महिलाओं ने भी अपना बलिदान दिया है. इसे हमलोगों को नहीं भूलना चाहिए. इसलिए आदिवासी एकता मंच ने श्रीघूटु मैदान के समीप फुलो-झानों चौक का नामकरण किया है. वह काफी सराहनीय है. आने वाले दिनों में यहां पर फूलो-झानो की आदम कद मूर्ति लगाने का काम करेंगे.