Jamshedpur : गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी में बुधवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने जहर देकर हत्या करने का आरोप पति समेत ससुराल वालों पर लगाया है। इस मामले में थाना में लिखित शिकायत की गई है। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताये जा रहा है। टुइलाडूंगरी लाइन नंबर-12 निवासी सोनम परवीन(20) का शव घर में फंदे के सहारे लटका मिला। उसके मुह से झाग निकल रहा था और शरीर नीला पड़ गया था। सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मायके पक्ष के काफी लोग भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है।
ससुरालवाले अक्सर करते थे प्रताड़ित
इस सम्बन्ध में सोनम के भाई कपाली निवासी इमामुल हक ने बताया कि उसकी बहन सोनम परवीन की शादी गोलमुरी के सबदर खान के साथ 3 मार्च 2020 को हुई थी। थोड़े दिन तो सब ठीक चला, लेकिन फिर उसके बाद उसे ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे छोटी-छोटी बातो को लेकर सास, ननद, देवर, पति सभी मिलकर प्रताड़ित करते थे। बुधवार की रात 11 बजे सोनम की सास ने फोन कर बताया कि उनकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। जब वे गोलमुरी स्थित घर पर पहुंचे तो सोनम पंखे से लटकी थी। उस समय तक भी उसे नीचे नहीं उतारा गया था और ना ही पुलिस को सूचना दी गई थी। उसके मुंह से झाग आ रहा था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सोनम का आठ माह का एक बेटा भी है। पति सबदर खान दुबई की एक कंपनी में पिछले तीन महीनो से कार्यरत है। मृतका के परिजनों ने पति सबदर खान ससुर अनवर खान, सास रहमत खातून, देवर अजहर खान, ननद फरीदा खातून और नानी सास अम्मा जी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।