जमशेदपुर : कोरोना काल मे अपनी जान गवा चुके चिकित्सक स्व. कृष्ण कुमार अग्रवाल को रेड क्रॉस सोसाइटी के पास रविवार को समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने मास्क बांटकर श्रधांजलि दी। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बाद शहर में घूम घूम कर आम जन मानस के बीच मास्क का वितरित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। समाजसेवी राजेश अग्रवाल बताते हैं चिकित्सक कृष्ण कुमार अग्रवाल एक जाने माने चिकित्सक थे। कोरोनाकाल के प्रारंभ से हीउन्होनें गरीब तबके के लोगों की सेवा की थी। उन्होंने अपने टीम के साथ मिलकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों का इलाज किया। अंत मे कोरोना ने ही उनकी जान ले ली।