जमशेदपुर : मौसम विभाग की ओर से अपने पुर्वानुमान में बताया गया है कि 14 मई और 15 मई को हो सकता है आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. हालाकि इस बीच बारिश होने की संभावना नहीं व्यक्त की गयी है. अगले 19 मई तक मौसम में किसी तरह का फेर-बदल होने की संभावना नहीं है. इस बीच आसमान पर बादल छाये रहेंगे, लेकिन मौसम पूरी तरह से शुष्क ही रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Karnataka Election Result : कर्नाटक फतह की ओर कांग्रेस
दो से तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि के संकेत
रांची मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों से तापमान में वृद्धि होने के संकेत दिये गये हैं. कहा गया है कि इस बीच 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी भी हो सकती है. इस बीच कोई बड़े बदलाव के संकेत भी नहीं दिये गये हैं. शनिवार की बात करें तो कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म