जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन में विकास कार्यों को लेकर रेलवे द्वारा ब्लॉक लिया जाएगा. इसे लेकर 4 मई गुरुवार से 10 मई तक उस रूट में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस दौरान रायपुर ब्लॉक हट के बीच दोहरीकरण के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली करीब दर्जन भर ट्रेनों पर भी ब्लॉक का असर पड़ेगा. कई ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाया जाएगा, जबकि कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, उरकुरा-सरोना केबिन बायपास से ट्रेनों को चलाया जाएगा. रायपुर स्टेशन में इस अवधि में ट्रेनें नहीं जाएंगी. बुधवार को इस संबंध में सभी स्टेशन प्रबंधकों को नोटिफिकेशन मिल चुका है. रेलवे इसकी जानकारी यात्रियों तक पहुंचा रही है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इन ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल
4 और 6 मई को 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से 14.05 की बजाय 6:05 बजे छूटेगी.
4 मई को 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस को हावड़ा से 14.35 की बजाय 16:35 बजे खुलेगी.
4, 6 और 9 मई को 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस शालीमार से 15.35 की बजाय 16:35 बजे छूटेगी.
4 मई को 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल हटिया से 20.05 की बजाय 21:05 बजे छूटेगी.
6 मई को 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस को 18.00 बजे की बजाय 19:00 बजे खोला जाएगा.
8 मई को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को इतवारी से 00.05 की बजाय 01:05 खोला जाएगा.
10 मई को 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल को झारसुगुड़ा से 07.20 की बजाय 10:20 बजे रवाना किया जाएगा.
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन:-
13288 राजेंद्र नगर-दुर्ग एक्सप्रेस, 8 मई को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और बिलासपुर-दुर्ग के बीच सेवा रद्द रहेगी.
13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 10 मई को यात्रा प्रारंभ होने वाली बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दुर्ग-बिलासपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी.
08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल, 09 मई को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और बिलासपुर-गोंदिया के बीच सेवा रद्द रहेगी.
08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल, 09 मई को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और गोंदिया-बिलासपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी.
उरकुरा-सरोना केबिन बाईपास से होकर चलने वाली ट्रेनें और उरकुरा में ठहराव:
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, दिनांक 04.05.2023 को यात्रा प्रारंभ.
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 05.05.2023.
उरकुरा-सरोना केबिन बायपास होकर चलेंगी ट्रेनें और रायपुर में ठहराव नहीं
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 08.05.2023.
12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस, यात्रा 09.05.2023 से शुरू हो रही है.
12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 08.05.2023 से शुरू.
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 08.05.2023 से शुरू.
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 08.05.2023.
12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, 09.05.2023 को यात्रा शुरू.
12860 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, 09.05.2023 को यात्रा शुरू.
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 09.05.2023.
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 09.05.2023.
22511 एलटीटी-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 09.05.2023 से शुरू.
12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, यात्रा 09.05.2023 को शुरू.
12261 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, यात्रा 08.05.2023 से शुरू हो रही है.
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.05.2023.
12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 08.05.2023.
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 08.05.2023 से शुरू.
12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल, 08.05.2023 को यात्रा शुरू.
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 09.05.2023 को यात्रा शुरू.