जमशेदपुर। रक्तदान, कन्या भु्रण संरक्षण, कैंसर से बचाव, शिक्षा आदि जैसे सामाजिक विषयों पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा (मंडल ग डिवीजन) द्वारा दो दिवसीय कार जागरूकता रैली 19 एवं 20 नवंबर को निकलेगी। 10 गाड़ियों और लगभग 40 सदस्यों के साथ जमशेदपुर से जागरूकता रैली का शुभारंभ होगा, जो झारखंड के विभिन्न शहरों से होते हुए गोविंदपुर, धनबाद में जाकर संपन्न होगी। इस संबंध में मंगलवार को मंडलीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अनंत मोहंका ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि सामाजिक विषयों पर पूरे रास्ते प्रचार प्रसार के माध्यम से जन मानस को जागरूक किया जाएगा। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पूरे कोल्हान में पहली बार और इतने भव्य रूप से किया जा रहा है और सभी सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है। इससे युवाओं की जनसेवा के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी और समाज हित कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांतीय महामंत्री अरूण गुप्ता, सचिव निलय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य पवन छावछरिया, अनिमेष छापोलिया, मनीष अग्रवाल आदि तन मन धन से लगे हुए हैं।