जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट के दूसरे दिन जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को और कालीमाटी एकादश ने दोमुहानी एकादश को हरा दिया. कीनन स्टेडियम में खेले गए मैच में मंगलवार को पहले मैच में जुबिली एकादश ने डिमना एकादश को 16 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जुबिली एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में एक विकेट पर 149 रनों का विशाल स्कोर बनाया. राजेश गोराई ने 24, विनीत झा ने 29, रजत सिंह ने 50 और रंजन गुप्ता ने 28 रन बनाए. (नीचे भी पढ़ें)
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डिमना एकादश की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी. डिमना एकादश की ओर से चाणक्य ने 42 रन और मो. जाहिद ने 28 रन बनाए. प्रशांत सिंह ने 14 रन जोड़े, लेकिन अपनी टीम की पराजय नहीं टाल सके. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राजेश गोराई को प्लेयर ऑफ मैच घोषित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)