जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में सोमवार को कीनन स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत रुई. इस टूर्नामेंट का पहला मैच हुडको एकादश और दलमा एकादश के बीच खेला गया. इस मैच में हुडको एकादश ने सुवर्णरेखा एकादश को दस विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की. (नीचे भी पढ़ें)