जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा कुलदेवी महासर माता का चतुर्थ मासिक कीर्तन उत्सव बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में धूमधाम से मनाया गया। इसका आयोजन घासीराम पसारी परिवार द्धारा किया गया था। यजमान सुनीता-राजेश पसारी द्धारा पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्जवलित की गयी। पंडित रामजी पारिक ने पूजा की और सबको रक्षा सूत्र बांधा। मुख्य आकर्षण माता का आलौकिक दरबार, भजनों की अमृत वर्षा, छप्पन भोग, महाप्रसाद, फूलों की होली आदि रहा। आरती के बाद 56 भोग का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी, पूजा झा, रोहित गुलाटी, बंटी चांगिल, पूजा शर्मा, प्रीति शर्मा द्वारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर कुलदेवी का गुणगान किया गया। गणपत बलकारी जी फते म्हारी आज करो श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ। कलाकारों ने महासर वाली चला रही है सब भक्तों का खर्चा…, मंदिर में उड़े रे गुलाल गुलाबी रंग प्यारा लगे मैया की बिंदी चम चम चमके…, मेहंदी रे मेहंदी इतना बता दे कौन सा काम किया है…, हनुमान को खुश करना आसान होता है…, तकदीर वाले है जो माँ की करे भक्ति…, आज खुशी से झुम रहा दिल ना जाने क्या बात है… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति पर भक्त माता के जयकारे लगाते हुए झूमते रहे। इसे सफल बनाने में प्रकाश पसारी, पंकज पसारी, सीमा पसारी, रितु, पसारी, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, ललित डांगा, संगीता मित्तल, पुष्पा, रूपा, सीमा, संगीता, रानी, प्रीति अग्रवाल आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से गजानंद भालोटिया, अशोक भालांटिया, उमेश शाह, सुरेश अगीवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, विजय आनन्द मूनका, अशोक मोदी, सांवरमल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, पवन अग्रवाल, धनजंय सिंह, अरविंद सिंह, पप्पू सिंह, पंकज छावछरिया, दीपक पारिक, मुरारी अग्रवाल, संजय भालोटिया, प्रदीप मित्तल, टोनी आदि मौजूद थे।