जमशेदपुर : संगठन महापर्व के निमित्त पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सितंबर माह से सदस्यता अभियान चला रही है. झारखंड राज्य में चुनाव होने के कारण सदस्यता अभियान नहीं चल पाया था. उसी के मद्देनजर अब झारखंड प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. हर 3 से 6 साल के के बीच सदस्यता अभियान के बाद पार्टी अपना बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव करती है. यह पूरी तरह से संगठन विस्तार का कार्य योजना है. इसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेता अपने-अपने कार्य योजना के तहत आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच गुरूवार को जमशेदपुर महानगर में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल के नेतृत्व में गोलमुरी चौक पर सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान श्री गिल ने कहा कि आगे जमशेदपुर महानगर के सभी 28 मंडलों में उनकी अगुआयी में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है. इसकी सोंच राष्ट्रप्रथम है न कि कोई व्यक्ति विशेष. इसी सोंच के कारण आज जम्मू कश्मीर से दो विधान दो निशान को हटाया गया. साथ ही, धारा 370 को भी हटाया गया. अब भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. विकसित भारत का निर्माण हो रहा है. (इसे भी पढ़ें)
विश्व में सबसे फास्ट ग्रोइंग इकोनॉमी भारत की है. चुनाव में हार जीत होती रहती है, फिर भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 59 लाख मत देने का कार्य किया, जो झारखंड में किसी भी इकलौती पार्टी के सबसे अधिक मत है. गलत हथकंडा अपना कर विपक्ष ने चुनाव जीता है, लेकिन जनता का निर्णय सर्वोपरि है. भाजपा सार्थक विपक्ष की भूमिका निभागी और सड़क से लेकर सदन तक जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा. ताकि सरकार को और सही दिशा में चलने का कार्य करवाया जा सके. उन्होंने पार्टी से जुड़नेवाले सभी लोगों से राष्ट्रवाद के जड़ें मजबूत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आह्लान किया. इस सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित मिराज अहमद, मोहम्मद शाहिद, सुखदेव सिंह मिट्ठू, मोहम्मद फैयाज, दिलबाग सिंह, वरयाम सिंह, जगतार सिंह, मनोहर सिंह, मनी महंती, हरभजन सिंह, बलवीर सिंह बबलू, नौशाद खान, रहीम खान, जीडी सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.