जमशेदपुर : संबलपुर डिवीजन के सरला स्टेशन पर अचानक से झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू ट्रेन (08169) के नीचे भैंस के आ जाने से 8 नवंबर की शाम बेपटरी हो गई थी. इसको लेकर दूसरे दिन 9 नवंबर को रेलवे की ओर से चार यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द होने से रेल मंडल के रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
घटना शाम 6.25 बजे घटी थी और इसमें मेमू ट्रेन की एक कोच बेपटरी हो गई थी. हालाकि घटना में किसी भी रेल यात्री को नुकसान नहीं हुआ है और न ही जान-माल की ही क्षति हुई है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
रद्द होनेवाली ट्रेनों में झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू (08171), संबलपुर-झारसुगुड़ा मेमू (08172), झारसुगुड़ा-राउरकेला (08168) मेमू और राउरकेला-झारसुगुड़ा (08167) मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
युद्ध स्तर पर चल रहा कार्य
मेमू ट्रेन की एक कोच बेपटरी होने के बाद रेलवे की ओर से क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन पर देर रात से ही रेल कर्मचारियों को ठीक करने के लिए काम पर लगाया गया है. दूसरे दिन भी कार्य समय पर पूरा होने के कारण रेल यात्रियों की होनेवाली समस्या को देखते हुए रेलवे की ओर से 4 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.