जमशेदपुर : MGM अस्पताल में स्वीकृत पद से 112 पद खाली होने के कारण ही शनिवार को इसमें से 51 जूनियर डॉक्टरों की बहाली निकाली गई थी। इस बहाली के लिए मात्र पांच ही डॉक्टर इंटरव्यू में पहुंचे थे। सभी का एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक संजय कुमार ने इंटरव्यू लिया है। अस्पताल प्रबंधन चाहकर भी कमी को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है। अस्पताल प्रबंधन को लग रहा था कि शायद बहाली में भारी संख्या में जूनियर डॉक्टर पहुंचेंगे, लेकिन ऐसे नहीं हुआ। नतिजा बिल्कुल ही उलट निकला। अब इस पांच में से कितने की नियुक्ति होगी इसका खुलासा आगे चलकर ही होगा।
बहाली के बाद भी समस्या जस-की-तस
एमजीएम अस्पताल में 51 जूनियर डॉक्टरों की बहाली निकाले जाने के बाद भी समस्या जस-की-तस बनी हुई है। अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर खासा परेशान है। जिन डॉक्टरों की पोस्ंिटग इस अपताल में हुई है वे भी कम परेशान नहीं हैं। सुविधाओं के अभाव में किसी तरह से अस्पताल को चलाया जा रहा है।