जमशेदपुर
कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) में बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए खराब इंसीनरेटर को ठीक कराने की मंजूरी मिल गयी है. राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से खराब इंसीनरेटर को ठीक कराने का आदेश के बाद टेंडर फाइनल हो गया है. खराब इंसीनरेटर की मरम्मत में लगभग 8 लाख की लागत आयेगी. एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि जल्द ही मशीन का मरम्मत होगा. एक साल से एमजीएम में बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए लगा इंसीनरेटर खराब था. जिसकी वजह से बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए आदित्यपुर भेजा जाता था. शहर में टीएमएच, टिनप्लेट अस्पताल, मर्सी अस्पताल, राजस्थान सेवा सदन के पास बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए इंसीनरेटर है.