Home » Jamshedpur Mgm Hospital : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया डिमना में बने MGM अस्पताल का निरीक्षण, नए विभागों को खोलने की तैयारी को लेकर की बैठक
Jamshedpur Mgm Hospital : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने किया डिमना में बने MGM अस्पताल का निरीक्षण, नए विभागों को खोलने की तैयारी को लेकर की बैठक
जमशेदपुर : झारखण्ड स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह गुरुवार को शहर पहुंचे. उन्होंने अपनी दस सदस्यीय टीम के साथ डिमना में नवनिर्मित 750 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ तीन नए विभागों को खोलने की तैयारी को लेकर बैठक की.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 15 जनवरी तक अस्पताल को पूरी तरह से शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यहां कैंसर, हार्ट और न्यूरो का भी इलाज होगा. कुछ त्रुटियां हैं उसे जल्द दूर करने का निर्देश प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने दिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में चार डीप बोरिंग करने को कहा गया है, ताकि अस्पताल में पानी की कमी ना हो.