जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की स्थायी वार्ड अटेंडर शीला जायसवाल शनिवार की शाम को इंचार्ज रूम के सामने ढलान पर फिसलकर गिर गई। घटना में उसका बांया हाथ टूट गया है। इसके बाद उसका ईलाज एमजीएम अस्पताल में ही चल रहा है। शीला ने बताया कि वह घटना के समय कंबल बांटने का काम कर रही थी।
ड्यूटी के दौरान हुई घटना
शीला का कहना है कि जहां पर घटना घटी है, वहां पर इसके पहले भी कई रोगी गिरकर घायल हो चुके हैं। इंचार्ज रूम के ठीक सामने में ही जमीन ढलान पर है। ढलान को अगर भर दिया जाता है तो इस तरह की दुर्घटना आगे चलकर नहीं होगी।