जमशेदपुर : एमजीएम थाने की पुलिस को रविवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले ही दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का उद्भेदन एसएसपी किशोर कौशल की ओर से आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाशों में बिहार वैशाली जिले के कुमार बाजीतपुर का नंदन कुमार उर्फ नंदन पंडित उर्फ नंदन कुमार झा और सीतारामडेरा के भालूबासा का राहुल गोप उर्फ बल्ले उर्फ यमदूत उर्फ राहुल बल्ले को गिरफ्तार किया है.
गोड़गोड़ा चौक पर जमा हुए थे बदमाश
पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश गोड़गौड़ा चौक पर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. इस बीच ही पुलिस टीम वहीं पर पहुंच गई थी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों हैं हिस्ट्रीशीटर
गिरफ्तार दोनों बदमाशों के बारे में पुलिस का कहना है कि वे हिस्ट्रीशीटर हैं. नंदन की बात करें तो वह बोड़ाम थाना से 2021 में दो बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. इसी तरह से राहुल गोप सीतारामडेरा थाना से 2012 में 3 बार और आजादनगर थाना से आर्म्स एक्ट में एक बार जेल जा चुका है.