जमशेदपुर।
एमजीएम थाना पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में दो लोगो को जेल भेज दिया है। एम जी एम थाना प्रभारी राजू ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि एम जी एम थाना अंतर्गत इंदूरमाटी गांव स्थानिय ग्रामीण पशु तस्करी करते 2 लोगों को पकड़ा है। इसी सुचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के द्रारा पकड़े गए लोगो से पशु की कागज की मांग की गई तो उन लोगो ने कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया। उसके बाद दोनो को पकड़ कर थाना लाया गया । पुछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि हमलोग तीन साथी पुलिस और स्थानिय ग्रामीणों से बचाते हुए 38 बैल और 2 गाय को बेचने बुचड़खाना को बेचने बंगाल जा रहे थे। लेकिन ग्रामीणों की नजर हमलोगो को पड़ गई। लेकिन ग्रामीणों से बचकर हमलोगो का एक साथी भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पक़ड़े गए जादूगोड़ा निवासी नसीम अंसारी और पुरलिया निवासी मधु सिंह को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसआई कौशल कुमार के बयान पर नसीम अंसारी और पुरलिया निवासी मड़डू सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है।