Home » जमशेदपुर : एमजीएम के बालीगुमा मेंं लूट-पाट करने की नियत से आजमगढ़ के ट्रक चालक पर हमला करके गला काटा, हालत नाजुक, एमजीएम से दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर
जमशेदपुर : एमजीएम के बालीगुमा मेंं लूट-पाट करने की नियत से आजमगढ़ के ट्रक चालक पर हमला करके गला काटा, हालत नाजुक, एमजीएम से दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में लूट-पाट करने की नियत से बदमाशों ने एक ट्रक चालक पर हमला कर दिया। घटना में उसका गला काट दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और चालक को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश का रहने वाला है चालक
चालक श्रवण कुमार चंदवा के बारे में बताया गया है कि वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ईलाके का रहने वाला है। बुधवार की देर रात वह ट्रक लेकर एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा से होकर गुजर रहा था। इसी बीच उसपर हमला किया गया।
हथियारों से लैस से बदमाश
घटना के बारे में बताया गया कि बदमाश हथियारों से लैस थे और ट्रक पर सवार होकर चालक के केबिन में घुस गए थे। चालक को पहले गाड़ी खड़ा करने के लिए कहा। गाड़ी नहीं रूकने पर उसपर धारदार हथियार से ताबड़-तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। गला कटने पर चालक मूर्छित हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसके पास के रुपये लूट-पाट करके फरार होने में सफल रहे।
एमजीएम से दूसरे अस्पताल में किया गया रेफर
घटना के बाद चालक को पहले तो ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे किसी दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।