जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय राज्य के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता को कमजोर करने के लिये अपने हथियारों का बारी-बारी से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी क्रम में सरयू राय ने भारत के गृहमंत्री अमित साह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ट्विट कर और जिले के डीसी विजया जाधव को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता के बाद बैन पिस्तौल है. इसका लाइसेंस है या नहीं. अगर नहीं है तो जांच के बाद विधि-सम्मत कार्रवाई की जाये.
मंत्री पर लगाया जहां-तहां पिस्तौल का प्रदर्शन करने का आरोप
विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर आरोप लगाया है कि वे जहां-तहां बैन पिस्तौल का प्रदर्शन करते रहते हैं. अगर यह अवैध है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये. साथ ही ही पिस्तौल को मालखाना में भी जमा कराने की मांग की है.
बैन पिस्तौल का लाइसेंस रद्द करने की मांग
विधायक सरयू राय ने बैन पिस्तौल का लाइसेंस भी रद्द करने की भी मांग की है. कहा है कि इसपर पहले से ही बैन लगा हुआ है. इस पिस्तौल की मांग किसी और ने भी की थी, तब सरकार की ओर से बताया गया था कि इसपर बैन लगा हुआ है. विधायक सरयू राय ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आर्म्स सेक्शन के कमांडेंट आर्म्स की ओर से कोलकाता पुलिस को 27 जनवरी 2023 को प्रेषित निर्देश की छायाप्रति भी संलग्न किया है.
इसे भी पढ़ें : मंत्री बन्ना गुप्ता इस्तीफा दें