जमशेदपुर ।
झारखंड क्षत्रिय संघ ने भाजपा नेता विकास सिंह और पप्पू सिंह प्रकरण में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता को निशाने पर लिया है. साथ ही साफ कर दिया है कि किसी के दबाब में आकर समाज के लोगों की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मामले में साकची के महाराणा प्रताप सिंह चौक पर आयोजित संघ की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. इस मौके पर संघ के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह और केन्द्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने समाज के लोगों की प्रताड़ना के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी. इस मौके पर संघ के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता को किसी जाति विशेष पर अत्याचार नहीं करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष के नहीं, बल्कि पूरे राज्य के मंत्री है. बावजूद इसके उनके इशारे पर विकास सिंह, पप्पू सिंह और डॉ मृत्युंजय सिंह जैसे समाज के लोगों को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान श्री सिंह ने मंत्री के भाई को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मामले के आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर, क्षत्रिय समाज के लोगों पर बेवजह कार्रवाई की जा रही है. (देखिये-video, नीचे भी पढ़ें)
इस मामले में जिले की उपायुक्त से संघ का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. फिर भी समाज के लोगों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को आगे बढ़ाते राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर मंत्री की सारी करतूतों की जानकारी दी जाएगी. ताकि समाज के लोगों को न्याय मिल सके.