जमशेदपुर ।
भाजपा नेता विकास सिंह और पप्पू सिंह प्रकरण में झारखंड क्षत्रिय संघ का राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता के खिलाफ विरोध का दौर अभी थमा नहीं है. इस बीच मानगो के गांधी मैदान पूजा स्थल बचाओ समिति ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. गांधी मैदान दुर्गा पूजा स्थल को बचाने के लिए रविवार को निकले गये जुलूस में कई संगठन के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान श्रीश्री दुर्गा पूजा गांधी मैदान के संरक्षक सह भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ मत करने की चेतावनी दी, जबकि भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि तुष्टीकरण की राह पर चल कर बन्ना गुप्ता स्टेडियम बनवा रहे हैं. उन्हें हिंदू जन भावना को कुचलना भारी पड़ेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गांधी मैदान में स्टेडियम बने, लेकिन दुर्गापूजा के आयोजन में किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जुलूस में ये हुए शामिल
इस मशाल जुलूस में रामाश्रय सिंह, दशरथ चौबे, रविन्द्र तिवारी, नित्यानंद सिन्हा, डॉ राजीव कुमार, डॉ जटाशंकर पांडे, उमेश सिंह, शिव प्रकाश सिन्हा, गंगा साहू, नीलकमल शेखर, अशोक सिंह चौहान, ललन शर्मा, रमन घोष, छोटन मिश्रा, अमर सिंह, धनंजय राय, अर्जुन शर्मा, हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, हिंदू उत्सव समिति, मनोज बाजपेई, पप्पू सिंह, किशोर सिंह, संतोष उपाध्याय, धर्मेंद्र कुमार, प्रीति सिन्हा, रितु शर्मा, मीना शर्मा, बबलू सिंह, राजीव सिंह, रविंदर सिंह समेत जमशेदपुर के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
क्षत्रिय संघ दे चुका है जोरदार आंदोलन की चेतावनी
मानगो निवासी भाजपा नेता विकास सिंह और पप्पू सिंह के साथ विकास सिंह की पत्नी समेत घरवालों को प्रताड़ित करने का मामला अभी भी तूल पकड़ा हुआ है. इस मामले में झारखंड क्षत्रिय संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह और संरक्षक चंद्रगुप्त मंत्री बन्ना गुप्ता को गंभीर आरोपों के घेरे में लेते हुए उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाल चुके हैं. संघ के नेता यह भी साफ कर चुके हैं कि मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर न सिर्फ विकास सिंह और पप्पू सिंह, बल्कि शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ मृत्युंजय सिंह को भी प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. समाज के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. इस पूरे मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर मंत्री की सारी करतूतों की जानकारी दी जाएगी. ताकि समाज के लोगों को न्याय मिल सके. संघ का मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी है.