Jamshedpur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित जिला समाहरणालय में एक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विकास योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिले के सभी विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधी तथा जिले के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वैसे पेयजल मंत्री-सह-प्रभारी जिला मंत्री पूर्वी सिंहभूम होने के नाते मिथिलेश ठाकुर की यह प्रथम बैठक थी। समीक्षा बैठक में तय समय पर राशन का वितरण, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना का समुचित क्रियान्वयन, किसानों को धान की शत प्रतिशत राशि का भुगतान, सामाजिक सुरक्षा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, राजस्व की प्राप्ति आदि विषयों पर मंत्री ने जिले के पदाधिकारियों से चर्चा की।