Jamshedpur : जिला प्रशासन की ओर से रवींद्र भवन साकची में बुधवार की दोपहर दो साल विकास के हेमंत संग विश्वास कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पहुंचे। हेमंत सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जिला रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया। पूर्वी सिंहभूम जिला के तहत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। जिला स्तरीय परिसंपत्ति का वितरण भी किया। विधायक मंगल कालिंदी, रामदास सोरेन, समीर मोहंती एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियों को दोहराया। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जिला परिषद, भवन निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, आदित्यपुर, लघु सिंचाई प्रमंडल, रूर्बन मिशन, चाकुलिया नगर पंचायत, जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम की कुल 192 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। डीसी सूरज कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत 52 नए पेंशनधारकों को जोड़ा गया है। सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में लाभुको को भी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।