जमशेदपुर।
रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे शुक्रवार को चाईबासा जाने के क्रम में टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर गुजरे. वे शालीमार से स्पेशल ट्रेन से आ रहे थे. शाम 5.20 बजे रेल राज्य मंत्री की स्पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंची. दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गई. इस दौरान रेल राज्य मंत्री के साथ खड़गपुर के डीआरएम एमएस हाशमी मौजूद थे. स्पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंचने पर खड़गपुर डीआरएम टाटानगर में उतर गये और चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम आरुण जे राठौर ने उनकी अगुवाई की. रेल राज्य मंत्री के आगमन को लेकर टाटानगर स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. आरपीएफ व जीआरपी दोनों ही स्टेशन पर मुस्तैद थे.