जमशेदपुर : शहर के रेलवे पार्किंग के पेटी कांट्रेक्टर नीरज दुबे को बदमाशों ने शुक्रवार की शाम पार्किंग स्टैंड कैंपस में गोली मारनेवाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बदमाशों की भनक लगने के बाद नीरज भी वहां भागने की कोशिश कर रहा था और पीछे हथियारबंद बदमाश पड़े हुये थे. यह राज पार्किंग स्टैंड में लगा सीसीटीवी कैमरा खोल रहा है. फुटेज में बदमाशों को हथियार लेकर इधर-उधर दौड़ते हुये भी देखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का
काला जिंस और ब्लू शर्ट पहने हुये नजर आया हथियारबंद बदमाश
सीसीटीवी फुटेज से यह पता चल रहा है कि हथियारबंद बदमाश काला जिंस और ब्लू शर्ट पहने हुये हैं. पहले तो उसे पार्किंग स्टैंड में जेब से हथियार निकालते हुये देखा गया. इसके बाद वह दौड़ लगा देता था. चंद सेकेंड के बाद ही वह फिर से वापस आता है और तीन लोगों का पीछा करता है. पीछा करने के क्रम में उसे टेंपो के भीतर से होकर जाते हुये उसे देखा जाता है.
ममेरा भाई के बयान पर मामला दर्ज
नीरज दुबे को गोली मारने के मामले में टाटानगर रेल थाने में नीरज का ममेरा भाई अमन तिवारी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी संतोष सिंह का भाई विशाल, आशुतोष, राजा पगला समेत पांच पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा कुछ अज्ञात को भी शामिल किया गया है.
नीरज को लाया गया नार्मल वार्ड
नीरज दुबे की हालत में सुधार आते ही उसे टीएमएच के नार्मल वार्ड में दोपहर बाद शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि नीरज के गले को छूकर गोली बाहर निकाल गयी थी. इसी तरह से हाथ पर भी गोली छूकर निकल गयी थी. अब नीरज पहले से बेहतर है. हालाकि अभी अस्पताल में इलाज चलता रहेगा.
गणेश सिंह ने कहा बेवजह उछाला जा रहा नाम
इधर मामले में गणेश सिंह का नाम आने पर उन्होंने आपत्ति जतायी है और कहा कि उनका नाम बेवजह मामले नें उछाला जा रहा है. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर ले. सच्चाई सामने आ जायेगी. नीरज दुबे और संतोष सिंह की आपसी रंजिश है. इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : कार में 13 साल की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म