जमशेदपुर : साकची पुलिस ने चचेरा साला राजन मिश्रा की हत्या की योजना बनाने की गुप्त सूचना पर गुरुवार को छापेमारी कर राजेंद्र विद्यालय के पीछे स्थित क्वार्टर से 3 बदमाशों को 3 हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे हत्या की योजना बना रहे थे. इसका खुलासा शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों के समक्ष किया.
बर्मामाइंस रघुवरनगर का जितेश कुमार, परसुडीह के गदड़ा चौक का टुकटुक उर्फ रवि उपाध्याय और बिष्टूपुर गरम नाला शिवपुरी कॉलोनी का राहुल साहु शामिल है.
ये हुआ बरामद
टुकटुक से पूछताछ के क्रम में पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर एक पिस्टल, एक मैंगजीन और दो गोली भी बरामद किया है. पुलिस ने कुल 4 लोडेड पिस्टल, 7 मैंगजीन, 42 गोली, 3 मोबाइल फोन और एक बिना नंबर का बाइक बरामद किया है.
आरोपियों पर कई मामले हैं दर्ज
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुगसलाई, कदमा, गोलमुरी, गोविंदपुर आदि थाने में 7 मामले दर्ज हैं. टुकटुक ही जितेश और राहुल के साथ मिलकर अपने चचेरा साला राजन मिश्रा की हत्या की योजना बना रहा था.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
मामला का उद्भेदन के लिए साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, साकची थाने के एसआइ बिरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, बालकृष्णा, परसुडीह थाने के एसआइ अरूण कुमार आदि शामिल थे.