जमशेदपुर : साकची रविंद्र भवन में आज ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए या चोरी हुई मोबाइल को बरामद कर एसएसपी किशोर कौशल की ओर से कुल 458 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया. आयोजित समारोह में मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल गए. उन्हें सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी खोई मोबाइल मिल गई है.
60 फीसदी मोबाइल जिले के बाहर से बरामद
मोबाइल वितरण समारोह के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने बातचीत में बताया कि 40 फीसदी मोबाइल को शहर से ही बरामद कर लिया गया, लेकिन 60 फीसदी मोबाइल जिले के बाहर या राज्य के बाहर से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल वितरण का यह 8वां चरण था. अबतक कुल 2580 मोबाइल लोगों के सुपुर्द किया जा चुका है.
आज की जरूरत है मोबाइल
एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि बदलते समय के साथ मोबाइल आज की जरूरत बन गई है. अगर मोबाइल गुम हो गई है तब लगता है कि वे बिल्कुल हैंडिकैप हो गए हैं. इस तरह से मामले के लिए अलग से सेल का गठन किया गया है. आगे भी सेल की टीम अपना काम करती रहेगी.