जमशेदपुर : प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुधन एवं किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर लगाया गया । मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार मौजूद थे। इस शिविर में विधायक संजीव सरदार के साथ जिले के एडीएम लॉ एन्ड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद थे । मौके पर लाभुकों के बीच पशुधन के रूप में बकरी पालन के लिए मवेशी का वितरण किया गया । इस बीच किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण लाभुकों के बीच किया गया । सरकार के इस योजना का लाभ उठाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि किसान 9 महीना खेतीबाड़ी करते हैं और उस समय उनका खाली रहता है । ऐसे में अगर वे पशुपालन करते हैं तो उन्हें आर्थिक आमदनी होगी और उनका जीवन स्तर सुदृढ़ हो सकेगा।