जमशेदपुर।
पटमदा क्षेत्र के दौरे के क्रम में सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय
धुसरा का औचक निरिक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने स्कूल में पेयजल, साफ सफाई व स्कूल भवनों का निरीक्षण किया.
उन्होंने स्कूली बच्चों से बारी बारी मिलते हुए स्कूल में होने वाली पढ़ाई, खानपान व रहन सहन के बारे में जानकारी ली.
बच्चों ने विधायक को सकारात्मक जानकारी दी. इस दौरान प्रधानाध्यापक ने विधायक को स्कूल के कई प्रकार समस्याओं से अवगत
कराते हुए समाधान करवाने की मांग की है.
विधायक ने बताया कि पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों में अचौक निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता जांच करेंगे.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए कई तरह के सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.
उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह दिक्कत नही होनी चाहिए. राज्य सरकार भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए वचनबद्ध है और शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मौके पर पटमदा बीडीओ चंचला कुमारी भी मौजूद थे.