जमशेदपुर(पटमदा) : पिछले 23 जनवरी से पटमदा – बोड़ाम प्रखंड की आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओं से मिलने सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पंहुचे। उन्होंने सीएचसी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठी स्वास्थ्य सहियाओं से उनके मांगों पर अवगत हुए और समाधान करने का आश्वासन दिया। विधायक ने सहियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग को पूरा किया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि सहिया दीदियों की मांगें भी मुख्यमंत्री अवश्य ही पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में आजसू बीजेपी गठबंधन सरकार करीब 17 साल तक सत्ता में रहा लेकिन कुछ काम नहीं किया। राज्य में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनते ही पारा शिक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें पूरी कर दीं है और सहियाओं की मांगें भी पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि सहियाओं की मांगें पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलेंगे। इस दौरान सहियाओं ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को एक मांगपत्र सौपें। इसके पहले सहियाओं ने सहिया एकता जिंदाबाद, विधायक मंगल कालिंदी जिंदाबाद के नारा बुलंद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सुभाष कर्मकार, जितुलाल मुर्मू, जामिनि प्रमाणिक, दयाल महतो, महेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।