जमशेदपुर : घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को सोमवार की देर रात सीने में दर्द के बाद मंगलवार की सुबह 10 बजे आदित्यपुर के मेडिट्रीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर डॉक्टरों ने उनकी जांच की। एंजीयोग्राफी के बाद उन्हें ऑब्जरर्वेशन पर रखा गया है। अस्पताल में उनकी हालत ठीक-ठाक है। उन्हें बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। रामदास सोरेन का हाल जानने के लिए बहरागोड़ा विधायक समीर महंती समेत अन्य झामुमो नेता और समर्थक पहुंचे हुए थे। रामदास सोरेन से मिलकर आने के बाद समीर महंती ने कहा कि उनके साथ जनता का आर्शीवाद है। उनकी तबियत ठीक है और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। विधायक रामदास सोरेन से मिलने के लिए केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार, केंद्रीय नेता आस्तिक महतो, महावीर मुर्मू, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल, जिला उपाध्यक्ष अरूण प्रकाश, गणेश चौधरी, बीरसिंह सोरेन, दलगोविंद लोहरा, लालटू महतो, पवन सिंह, बबन राय के अलावा दूसरे सियासी दलों के नेता भी पहुंचे हुए थे।