जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत मतलडीह पानी टंकी से रानीडीह तक का सड़क निर्माण का शिलान्यास पोटका के विधायक संजीव सरदार और ग्रामीणों ने नारियल फोड़ किया. कार्यक्रम में पहुंचे विधायक संजीव सरदार को ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया. इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजन के तहत निर्माण कराया जा रहा, यहां करीब 3 करोड़ 88 लाख की लागत करीब चार किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क का निर्माण मतलाडीह, गिद्दी झोपड़ी, रानीडीह तक निर्माण कराया जायेगा. सड़क निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र की जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार चुनाव जीत कर आए थे, तो कोरोना के चलते विकास कार्य ठप्प पड़ गया था. इस कारण पूरे पोटका विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पाया था. दोबारा चुनाव जीतने के बाद विकास कार्य को आगे बढ़ाते हुए और चुनावी वादा को पूरा करते हुए इस सड़क शिलान्यास किया है. वहीं, विधायक ने कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास से इंडिया गडबंधन को पूरे झारखंड में जनता ने जीताते हुए राज्य में दोबारा सरकार बनाने का मौका दिया है. उसके प्रति हम सभी जनता के आभारी हैं. उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि झारखंड की यह नयी सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड झामुमो के अध्यक्ष बहादुर किस्कू, देवजीत मुखर्जी, मनोज नाहा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.