जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन को मंगलवार को एक एंबुलेंस दिया है। एंबुलेंस उन्होंने अपने विधायक निधि से लिया है। इस एंबुलेंस को जिले के डीसीसूरज कुमार और भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीसी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई के लिए उन्हें जनप्रतिनिधियों से लगातार सहयोग मिल रहा है। विधायक सरयू राय ने एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को दिया है। उन्होंने कहा कि सहयोग से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है।