जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को मानगो की समस्याओं को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समस्याओं को बताने के बाद उसका समाधान करने के लिए भी कहा गया. अगर समस्या का समाधान करने में किसी तरह की परेशानी होती है तो उन्हें इसकी जानकारी भी देने के लिए कहा गया है.
पेयजल, सड़क, गंदगी समेत कई समस्या
मानगो की बात करें तो वहां पर पेयजल, सड़क के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं हैं. सभी समस्याओं का समाधान बारी-बारी से करने को कहा गया है. बिष्टूपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक में अधिकारियों ने भी आश्वास्त किया कि सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का काम किया जाएगा.