जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के अनुशंसा पर उनके विधायक निधि से बर्मामाइंस में 7 लाख चालीस हजार रुपए की लागत से निर्मित 2 योजनाओं का उद्घाटन विधायक सरयू राय ने किया। इन दो योजनाओं में बर्मामाइंस स्थित ट्राफिक ट्रैनिंग इंस्टिच्यूट में एक समरसेबुल वाटर पम्प तथा पानी टंकी के साथ लगाये गये डीप बोरिंग का अधिष्ठापन तथा बर्मामाइंस के मिल्स एण्ड गोडाउन एरिया में दास टिम्बर से संजय शर्मा के घर तक पेवर्स ब्लाक सड़क का निर्माण शामिल है। बर्मामाइंस ट्राफिक ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण वहाँ के पदाधिकारियों तथा सिपाहियों को काफी परेशानी हो रही थी। डपीप बोरिंग ओर पानी टंकी का अधिष्ठापन हो जाने से सभी ने विधायक सरयू राय के प्रति इसके लिए आभार प्रकट किया है। बर्मामाइंस मिल्स एण्ड गोडाउन एरिया में सड़क नहीं थी। वहाँ के निवासियों ने विधायक सरयू राय से आग्रह किया था कि वहाँ सड़क का निर्माण करवा दें। सड़क नहीं होने की समस्या वे वर्षों से झेल रहे हैं। वहाँ सड़क का निर्माण हो जाने के बाद लोगों में काफी उत्साह है।
ये थे मौजूद
उद्घाटन के अवसर पर भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन तथा राजेश कुमार झा, बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, बर्मामाइंस मंडल के विधायक प्रतिनिधि कमल किशोर, दुर्गा राव के साथ ही ट्राफिक ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट पर उद्घाटन के मौके पर डीएसपी(प्रशिक्षण) रमोद कुमार सिंह, मेजर रांधव देवगन, इंस्पेक्टर सचिदानंद साह एवं सतानंद मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, राकेश कुमार, बिंदेश्वरी पासवान, संतोष कुमार सिंह, दिनेश कुमार, शशि पाठक, रहिश अहमद, राकेश नहटा, विजय सिंह, कृष्णा कुमार कुशवाहा, मिथिलेश कुमार, बसंती मुर्मू, पार्वती देवी सहित कई सिपाही उपस्थित थे।