Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स पार्किंग के पास गुरुवार की रात एक ट्रेलर चालक पर रॉड से हमला कर बदमाशों ने मोबाइल लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पैदल ही वहां से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही टेल्को पुलिस मौके पर पहुंची और चालक से पूछताछ के बाद उसे इलाज के लिए रात के समय ही एमजीएम अस्पताल पहुँचाया। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। चालक का नाम गौतम कुमार है और वह मूल रूप से बिहार के खगड़िया, छोटी बलहा गांव का निवासी है। बिहार से वह एमडी ट्रांसपोर्ट आया हुआ था। यहां पर उसे बताया गया कि माल लेकर जाना है, लेकिन इसके लिये दो दिनों तक रूकना होगा। इसके बाद वह रात के 9 बजे ट्रेलर को पार्क करके खाना खाने के लिये जा रहा था। तभी पीछे से बदमाशों ने गौतम पर हमला बोल दिया। घटना में चालक को गंभीर चोटें आयी है. उसका दाहिना पैर टूट गया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है।